Madhya Pradesh

उज्‍जैन: क्षेत्र में हो रही लव जिहाद की घटना के विरोध में हिंदू समाज उतरा सड़क पर

खाचरौद, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । उज्‍जैन जिले के खाचरौद क्षेत्र में लगातार हो रही लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में शनिवार को हिन्दू समाज ने सड़क पर उतरकर आंदोलन किया। दो दिन पूर्व समीपस्त ग्राम चापानेर की 21 वर्षीय हिन्दू समाज की एक युवती गुरुवार रात से लापता है। परिजनों ने जब पड़ताल की तो पता चला कि युवती को समीपस्थ गाँव ड़ोडिया निवासी 24 वर्षीय सादिक ले गया है, जबकि सादिक शादीशुदा हैं और वह दो बच्चों का पिता है। सादिक मजदूरी करता है जबकि युवती महाविद्यालय की छात्रा है। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि क्षेत्र में मुस्लिम समाज के युवा योजना के तहत हिंदू समाज की युवतियों को अपने जाल में फंसाकर कर उनका माइंड वॉश कर देते हैं और उस को भगा ले जाते हैं । पूर्व में भी जब एक युवती लापता हुई थी तो उस के घर से मुस्लिम समाज कि धार्मिक पुस्तकें व कुछ दस्तावेज मिले थे। उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मुस्लिम समाज के युवाओं को लव जिहाद के लिए रु की फंडिंग हो रही है। फिर भी प्रशासन मौन है।

सड़क पर उतरा हिन्दू समाज

लव जिहाद के चलते सैकड़ों लोगों ने पुराने बस स्टेंड से नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला और पुलिस थाने का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी आकांक्षा बछोटे, एसडीएम नेहा साहू तथा थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया को दिया। ज्ञापन देने से पूर्व योगेश बेरागी ने संबोधित कर प्रशासन को चेतावनी दी कि शीघ्र सादिक पुलिस गिरफ्त में नहीं आया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन का वाचक अखिलेश राठौड़ ने किया। आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर एक्शन लेने की मांग हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, समाज प्रमुख एवं समस्त हिन्दू समाज के वक्ता भवरलाल अटोलिया, गोपाल पाटीदार, रमेश खमोरिया, राहुल गुल्या, दयाराम धाकड़ ने की।

—————

(Udaipur Kiran) / Ravindra singh Raghuvanshi

Most Popular

To Top