
डूंगरपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पातेला वाल्मीकि बस्ती में दो दलित युवकों पर चाकूबाजी की घटना के विरोध में हिंदू संघर्ष समिति ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व हिंदू संगठनों ने गेपसागर की पाल से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली, जिसके बाद लोग उदयपुर रोड पर जाम लगाकर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नारे लगाने लगे। हिंदू संगठनों ने हमलावरों के साथ ही उनके मददगारों को गिरफ्तार करने व सख्त कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार चार दिन पहले एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने पातेला बस्ती में वाल्मिकी समाज के दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया था। घायल युवकों का डूंगरपुर अस्पताल में इलाज कराया गया। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी दोनों युवकों के परिजनों से मिलने उनके घर गए तो उन पर भी हमले का प्रयास हुआ। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या और विहिप जिलाध्यक्ष प्रकाश भट्ट पर भी हमले का प्रयास किया गया जिसके विरोध में हिंदू संघर्ष समिति ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के अलावा कई हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
हिन्दू संगठनों के आह्वान पर शहर में आक्रोश रैली निकाली गयी। रैली में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और युवा शामिल हुए। रैली तहसील चौराहा से कलेक्ट्री पहुंची जहां जमकर नारेबाजी की गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में शहर के पातेला, घाटी, लालपुरा, फोज का बडला और पुराने हॉस्पिटल क्षेत्र में बढ़ती असामाजिक घटनाओं और नागरिक सुरक्षा को लेकर हिन्दू संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि इन इलाकों में महिलाओं, युवतियों और नाबालिग बच्चियों के साथ अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ जैसी घटनाएँ हो रही हैं। समिति ने कहा कि विरोध करने पर कुछ समूह मिलकर मारपीट और धमकाने जैसी घटनाएँ करते हैं। इसके साथ ही समिति ने यह भी बताया कि धार्मिक आयोजनों के दौरान अवरोध पैदा किए जाते हैं और कुछ खाली भूखंडों व सरकारी भवनों पर अवैध कब्ज़ा है, जहाँ नशा और जुआ जैसी गतिविधियाँ संचालित होती हैं। समिति ने प्रशासन से संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस चौकियाँ स्थापित करने, अवैध निर्माण हटाने, सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने और धार्मिक आयोजनों के दौरान विशेष सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इधर, हिन्दू संगठनों एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर शहर के व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रदर्शन में समर्थन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
