Uttar Pradesh

डांडिया कार्यक्रम में गैर हिन्दू के प्रवेश पर हिन्दू संगठनों का वबाल

पुलिस गिरफ्त में डांडिया कार्यक्रम आयोजक

आयोजक का शांति भंग के आरोप में किया चालान

झांसी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के झांसी के सदर थाना क्षेत्र में एक डांडिया कार्यक्रम में गैर हिन्दू विधर्मी के प्रवेश पर हिन्दू संगठनों ने जमकर वबाल काटा। साथ ही उस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान आयोजक ने भी प्रशासन की कार्रवाई पर बैमनुसता फैलाने वाली टिप्पणी की। इसको लेकर वहां गहमा गहमी का माहौल बन गया। पुलिस ने डांडिया खेलने आए लोगों व हिन्दू संगठनों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए आयोजक को भी गिरफ्तार कर शांति भंग करने के आरोप में बुधवार को चालान कर दिया।

महानगर के थाना क्षेत्र सदर बाजार में मधुर मिलन गार्डन में आसरा एनजीओ के संचालक पूजा शर्मा व उसके पति विकास शर्मा उर्फ बंटी शर्मा के द्वारा डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस इस दौरान वहां एक गैर हिन्दू युवक को विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दबोच लिया। इसको लेकर स्टेज से प्रशासन व अन्य समुदाय के लोगों के ऊपर बैमनुसता फैलाने वाली टिप्पणियाँ की गयी। जिस पर गरबा/डांडिया खेलने आए लोगों द्वारा आपत्ति प्रकट की गयी। शान्ति व्यवस्था भंग होने की आशंका पर पुलिस द्वारा बंटी शर्मा को समझाया गया तथा थाने लाया गया था। प्रकरण की जाँच से घटना में सत्यता पाए जाने पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत विकास शर्मा उर्फ बंटी शर्मा के खिलाफ धारा 170/126/135 बी.एन.एस.एस में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहां से बंटी को जमानत पर छोड़ दिया गया।

इनका है कहना

इस संबंध में विहिप के विभाग संगठन मंत्री सोमेन्द्र ने आरोप लगाया कि महीने भर से विहिप व बजरंग दल सभी से आग्रह कर रहा है कि हिंदुओं के पारंपरिक कार्यक्रमों में गैर हिन्दू विधर्मी नहीं आना चाहिए। इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया। यहां तक कि पूरी सख्ती से आधार कार्ड देखकर लोगों को अंदर जाने दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोजकों द्वारा विधर्मियों को पीछे के दरवाजे से महंगी दरों पर टिकट देकर बुलाया गया। उन्होंने आगाह किया कि इस प्रकार के आयोजनों को विहिप व बजरंग दल कदापि नहीं आयोजित नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए किसी भी हद तक विरोध किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top