Uttar Pradesh

बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को निष्कासित करने की मांग, हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री को संबोधित

वाराणसी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बांग्लादेशी घुसपैठियों व रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर करने और छांगुर जैसे लोगों के विरुद्ध ऑपरेशन चलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय बजरंगदल काशी प्रांत,अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद मुखर है। बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर निकालने की मांग को लेकर बुधवार को दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने ‘छांगुर’ जैसे धर्मांतरण से जुड़े कथित गिरोहों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान राष्ट्रीय बजरंगदल के प्रांत महामंत्री अर्जुन कुमार मौर्य ने कहा कि आज भारत में हिंदू समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है। “देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक आयोजनों और शोभायात्राओं पर हमले हो रहे हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए दंगों में हिंदुओं को निशाना बनाया गया। पहलगाम में भी विशेष समुदाय द्वारा आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया। आज भारत के किसी भी प्रदेश में हिंदू समाज सुरक्षित नहीं है।

मौर्य ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश से हो रही अवैध घुसपैठ और रोहिंग्या शरणार्थियों की मौजूदगी भारत की जनसंख्या और आंतरिक सुरक्षा दोनों के लिए खतरा बन चुकी है। उन्होंने दावा किया कि धर्मांतरण कराने वाले छांगुर जैसे गिरोह विदेशी फंडिंग पर काम कर रहे हैं, जो हिंदू समाज के लिए गंभीर खतरा हैं। ऐसे तत्वों के विरुद्ध ‘विशेष ऑपरेशन’ चलाने की आवश्यकता है। ज्ञापन में यह मांग की गई कि केंद्र और राज्य सरकारें बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र निष्कासित करें और देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक सिंह, श्रवण कुमार मौर्य, रिंकू देववंशी, हरिनाथ सिंह, अर्जुन शेट्टी, विकास कुमार वीके, अरविंद शर्मा, शिवम पांडेय, पप्पू द्विवेदी, आशीष दुबे, अनूप सेठ, अंकित सेठ आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top