Uttar Pradesh

संभल में डेमोग्राफी बदलाव के विरोध में हिन्दू संगठन का लखनऊ में प्रदर्शन

विश्व हिन्दू रक्षा परिषद का विरोध प्रदर्शन

लखनऊ, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुए डेमोग्राफी में बदलाव को लेकर विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया है। उल्लेखनीय है कि संभल हिंसा को लेकर सरकार की ओर से गठित न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि यहां हिन्दुओं की संख्या में बेहद कमी आई है। देश की आजादी के वक्त संभल में हिन्दू 45 फीसदी थे और मुस्लिम 55 फीसदी थे। अब संभल में हिन्दुओं की संख्या घटकर महज 15 फीसदी रह गयी है। संभल में हुए डेमोग्राफी बदलाव को लेकर विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोमतीनगर में विरोध प्रदर्शन किया है। परिषद ने हिन्दुओं की घटती संख्या में चिंता व्यक्त की है।

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top