WORLD

काठमांडू में ‘हिन्दू कुश हिमालय संसदीय सम्मेलन’ 18-19 अगस्त को

काठमांडू में आयोजित पत्रकार सम्मेलन

काठमांडू, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल सरकार ने 18-19 अगस्त को हिन्दू कुश हिमालय संसदीय सम्मेलन कराने की घोषणा की है। यह आयोजन नेपाल के विदेश मंत्रालय के समन्वय में संसद की प्राकृतिक संसाधन समिति करेगी।

समिति के सदस्य सांसद बीर बहादुर बलयार ने सोमवार को पत्रकार सम्मेलन में बताया कि विदेश मंत्रालय के समन्वय और एकीकृत पर्वतीय विकास केंद्र (आईसीएमओडी) के तकनीकी सहयोग से काठमांडू में हिंदू कुश हिमालयन संसदीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में नेपाल, भारत, चीन, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार और पाकिस्तान के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल करेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण प्रदूषण और जैव विविधता जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

समिति की अध्यक्ष कुसुम थापा ने कहा है कि यह सम्मेलन हिंदू कुश क्षेत्र में जैव विविधता हानि, वायु प्रदूषण और सामाजिक परिवर्तनों के कारण मानव जीवन पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों के बारे में ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में हिमालयी क्षेत्र पर पर्यावरण परिवर्तन के प्रभाव पर चर्चा की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top