जम्मू, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिंदू वाहिनी अध्यक्ष राजेंद्र हिंदू ने अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि जम्मू क्षेत्र में अन्य धार्मिक स्थलों पर भी अवश्य दर्शन करें।
जैसे माता वैष्णो देवी मंदिर त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित देवी वैष्णो देवी को समर्पित। शिवखोड़ी मंदिर, जम्मू क्षेत्र में स्थित भगवान शिव को समर्पित। रघुनाथ जी मंदिर, जम्मू शहर में स्थित भगवान राम को समर्पित। महाकाली मंदिर जम्मू शहर में स्थित देवी काली को समर्पित। बाबा बुड्ढा अमरनाथ, एक अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल।
राजेंद्र हिंदू ने कहा कि सरकार को यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। साथ ही उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे जम्मू क्षेत्र के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी अवश्य दर्शन करें जिससे उन्हें जम्मू की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को समझने का अवसर मिले।
राजेंद्र हिंदू ने जम्मू की धार्मिक जनता से आग्रह किया है कि वह यात्रा में आए श्रद्धालुओं का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जम्मू की धार्मिक जनता का सहयोग यात्रा को सफल बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
