
डेहरी आन सोन, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अलग-अलग मान्यताओं वाले लोगों को सम्मान करता है वही हिंदू हैl हमारा स्वाभाविक धर्म समन्वय का है टकराव का नहीं हैl राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित विजय दशमी उत्सव में कैनाल रोड स्थित ई ललन सिंह सभागार और एनिकट रोड स्थित एक होटल में संघ के जिला कार्यवाह विजेंद्र कुमार ने उक्त बातें शनिवार को कहीं l
उन्होंने कहा कि संघ की सार्थकता भारत के विश्व गुरु बनने में हैl भारत को दुनिया में योगदान देना है और अब वह समय आ गया हैl उन्होंने हिंदू राष्ट्र का भी अर्थ बताया कहा कि हिंदू राष्ट्र शब्द का सत्ता से कोई मतलब नहीं हैl जब हम हिंदू राष्ट्र कहते हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि हम किसी को छोड़ रहे हैं किसी का विरोध कर रहे हैंlऐसा नहीं है l
उन्होंने कहा हिंदू कौन है वह जो अपने मार्ग पर चलने में विश्वास रखता है और अलग-अलग मान्यताओं वाले लोगों का भी सम्मान करता है वही हिंदू हैl
उन्होंने कहा कि संघ अपने शताब्दी वर्ष में है पांच परिवर्तन सामाजिक समरता, स्व का बोध, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन तथा नागरिक कर्तव्य के आधार पर संपूर्ण समाज में एक बड़े परिवर्तन की ओर जाने का प्रयास हो रहा हैl
मुख्य अतिथि डॉ अभय कुमार राय संघ के कार्यपद्धति पर प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम का संचालन रविशंकर ने कियाl धन्यवाद ज्ञापन यश उपाध्याय ने किया l
कार्यक्रम में किसान संघ जिला सचिव गोपाल जी प्रसाद, पिंटू सोनी, पूर्व नगर कार्यवाह संतोष सोनी समेत भारी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थेl
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
