
हिसार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर के दयानंद कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम
के तहत हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी, हरियाणवी काव्य-पाठ प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संयोजिका डॉ. मोनिका कक्कड़, सह-संयोजिका डॉ.संगीता
शर्मा, डॉ. यशु तायल व उनके अन्य सहयोगियों के मार्गदर्शन में किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने गुरुवार काे विद्यार्थियों को संबोधित
करते हुए कहा कि प्रस्तुति कौशल सभी सफलताओं का आधार है और महाविद्यालय इस कौशल को
निखारने के लिए विद्यार्थियों को निरंतर मंच प्रदान करता आ रहा है। संयोजिका डॉ. मोनिका
कक्कड़ ने बताया कि ऐसी स्पर्धाओं से विद्यार्थियों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा बाहर
आती है। मंच संचालन डॉ. माया ने किया। डॉ. दीपक, प्रो. अमरनाथ और प्रो. राजू मेहरा
ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। हिंदी काव्य-पाठ प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष
की छात्रा आरती ने प्रथम स्थान, बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र बसंत ने द्वितीय स्थान,
बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र अमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत काव्य-पाठ प्रतियोगिता
बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा स्मिथा प्रथम स्थान, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दर्शना
ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
हरियाणवी काव्य-पाठ प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष वर्ष के छात्र अंकित ने
प्रथम स्थान, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंकित
ने द्वितीय स्थान, बीए प्रथम वर्ष के छात्र विष्णु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उर्दू
गजल में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दर्शना ने प्रथम स्थान, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा
स्मिथा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पंजाबी में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा दर्शना
ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी में एमए प्रथम वर्ष के छात्र आदित्य ने प्रथम
स्थान बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्रा मिष्ठी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर
डॉ. सुमन बाला, डॉ. संतोष रानी, प्रो. बिजेंद्र सिंह, प्रो. मंजीत, प्रो. रोहिताश्वानी
व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
