Jharkhand

हिंदी न केवल हमारी राजभाषा है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान भी है: उपायुक्त

फ़ोटो ,उपायुक्त

बोकारो, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिंदी दिवस के अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने समस्त जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी न केवल हमारी राजभाषा है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान भी है। उन्होंने भारतेंदु हरिश्चंद्र के प्रसिद्ध कथन निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति के मूल का उल्लेख करते हुए कहा कि अपनी भाषा को अपनाना ही समग्र प्रगति का आधार है।

उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि हिंदी दिवस का आयोजन सुविधानुसार पहले या बाद में करना अनुचित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जैसे हम जन्मदिन अपनी तिथि पर मनाते हैं, वैसे ही हिंदी दिवस भी केवल 14 सितम्बर को ही मनाया जाना चाहिए, ताकि इस दिन की मूल भावना और महत्व बना रहे।

उन्होंने जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और कार्यालयों से आग्रह किया कि वे हिंदी दिवस को उसकी वास्तविक तिथि यानी 14 सितम्बर को ही मनाएं, जिससे भविष्य की पीढ़ियों को भाषा के प्रति सम्मान और प्रतिबद्धता का स्पष्ट संदेश मिल सके।

उपायुक्त ने कहा कि भारत की सभी भाषाएं भारत की आत्मा हैं और भाषायी सापेक्षता को हमारे सांस्कृतिक संस्कारों का हिस्सा बनाना होगा।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top