
मंडी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी में हिंदी पखवाड़े के समापन अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गतिविधि कालांश के दौरान कक्षा आठवीं एवं नौवीं के विद्यार्थियों के मध्य सदनवार हिंदी पॉडकास्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसने समारोह को रोमांचक एवं यादगार बना दिया। यह प्रतियोगिता 27 सितंबर को संपन्न हुई।
कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए पॉडकास्ट का विषय “कल्पना चावला” रखा गया, जबकि कक्षा नौवीं के लिए वैज्ञानिक चेतना के वाहक चंद्रशेखर वेंकट रामन विषय निर्धारित किया गया। प्रत्येक पॉडकास्ट में एक विद्यार्थी ने रिपोर्टर की भूमिका निभाई और दो विद्यार्थी अतिथि बनकर शामिल हुए, जिससे प्रतियोगिता को जीवंतता और रोचकता प्राप्त हुई।
प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों गांधी, नेहरू, टैगोर और तिलक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा आठवीं तथा नौवीं से प्रत्येक सदन के तीन-तीन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंत में प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किए गए। इसमें कक्षा आठवीं से तिलक हाउस ने प्रथम स्थान, गांधी हाउस ने द्वितीय और नेहरू हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और नौवीं से गांधी हाउस ने प्रथम, तिलक हाउस ने द्वितीय तथा टैगोर हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
