HimachalPradesh

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

हिंदी पखवाड़े के शुभारंभ के दौरान ।

मंडी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी में हिंदी विभाग की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला हिंदी पखवाड़ा इस वर्ष भी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आरंभ हुआ। पखवाड़े का शुभारंभ सोमवार 15 सितंबर को हुआ जिसमें माननीय सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी जोन सी व प्रधानाचार्य के.एस. गुलेरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विभागाध्यक्ष शर्मीला भारद्वाज ने पखवाड़े की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह आयोजन 14 से 28 सितंबर तक चलेगा, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए विविध प्रतियोगिताएं व गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पखवाड़े के दौरान 15 से 27 सितंबर तक प्रतिदिन की प्रार्थना सभा हिंदी में संपन्न होगी तथा विद्यालय के सभी कार्य हिंदी भाषा में ही किए जाएंगे। विभिन्न कक्षाओं में सुलेख, अनुच्छेद लेखन, पत्र लेखन, संवाद लेखन, सूचना लेखन, विज्ञापन लेखन और ई–मेल लेखन प्रतियोगिताएं होंगी।

19 सितंबर को कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों के लिए हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित होगी। 20 सितंबर को कक्षा 6 और 7 के लिए लेखक परिचय अभिनय प्रतियोगिता होगी। 26 सितंबर को कक्षा 3 से 5 के लिए हिंदी शब्दकोश प्रतियोगिता तथा 27 सितंबर को कक्षा 8 और 9 के लिए पॉडकास्ट प्रतियोगिता एवं कक्षा 10 से 12 के लिए काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। चूंकि 28 सितंबर रविवार का दिन अवकाश है, अतः समापन समारोह 27 सितंबर को ही सम्पन्न किया जाएगा।

इस अवसर पर हिंदी अध्यापिका माधवी कपूर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हिंदी भाषा के प्रचार–प्रसार एवं संवर्धन के लिए प्रेरित किया और बताया कि पखवाड़े के दौरान संपूर्ण गतिविधियां हिंदी में आयोजित होंगी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के. एस. गुलेरिया जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों को हिंदी भाषा की महत्ता से अवगत कराते हुए इसे राष्ट्रभाषा और राजभाषा के रूप में और अधिक सशक्त बनाने हेतु सदैव प्रयासरत रहने का संदेश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top