

गांधीनगर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आईआईएमए में 16 से 30 सितंबर, 2025 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। संस्थान में हिंदी कविता पाठ, हिंदी ऑनलाइन सामान्य ज्ञान, हिंदी शब्द-ज्ञान प्रतियोगिता, हिंदी निबंध लेखन और हिंदी सुलेख जैसे प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में बढ़ावा देना और इसके उपयोग को प्रोत्साहित करना था।
संस्था के जन संपर्क विभाग ने बताया कि समारोह की शुरुआत स्व-रचित कविताओं के पाठन से हुई, जिसमें आईआईएमए समुदाय के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह के एक हिस्से के रूप में 29 सितंबर, 2025 को संस्थान के विक्रम साराभाई पुस्तकालय में हिंदी पुस्तकों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका उद्देश्य पाठकों में हिंदी साहित्य के प्रति रुचि बढ़ाना था।
गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आईआईएमए के सीएओ, कर्नल (डॉ.) जगदीश सी. जोशी (सेवानिवृत्त) द्वारा नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। संस्थान ने गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार हिंदी के प्रचार-प्रसार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता लगातार दिखाई है और वह इन प्रयासों को और मजबूत करता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
