
जम्मू, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) में बड़े उत्साह और जोश के साथ हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पखवाड़े के दौरान विश्वविद्यालय में विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन कर हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने हिंदी को सांस्कृतिक विविधता को जोड़ने वाली भाषा बताते हुए अनुसंधान, प्रशासन और दैनिक संवाद में इसके व्यापक उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी का संवर्धन भारतीय ज्ञान परंपरा और समकालीन आकांक्षाओं से गहराई से जुड़ा हुआ है।
हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन, डॉ. अमिताभ विक्रम द्विवेदी ने भी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय भाषाओं के प्रति गौरव की भावना विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, हिंदी प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग कुमार ने पखवाड़े के दौरान आयोजित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इनमें निबंध लेखन, कविता पाठ, वाद-विवाद, भाषण, नारा लेखन और क्विज जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल थीं।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुलपति द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने हिंदी भाषा और साहित्य की समृद्ध परंपरा को जीवंत किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
