
रांची, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । एसआर डीएवी स्कूल,पुंदाग में हिंदी पखवाड़ा और हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
प्राचार्य डॉ तापस घोष ने हिंदी विभाग के अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित करके हिंदी दिवस समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद कक्षा छह की दिव्यांशी नाथ और कक्षा 10 वीं की अनन्या कुमारी ने मधुर संगीत प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा तीसरी से कक्षा पंचम तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न साहित्यकारों की वेश – भूषा में फैंसी ड्रेस में भाग लिया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ तापस घोष ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदी पूरे विश्व में सबसे अधिक बोली जानेवाली चौथी भाषा है,जिसका प्रचार – प्रसार दिनों – दिन बढ़ता ही जा रहा है। हमें इस बात का गर्व होना चाहिए। भारत के लगभग 57 प्रतिशत लोग इसी भाषा में विचारों का आदान -प्रदान करते हैं।इसका व्यावसायिक महत्त्व भी बढ़ता ही जा रहा है,जिससे इस भाषा के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है।
उन्होंने शिक्षक समुदाय से कहा कि वे विद्यार्थियों को हिंदी के क्षेत्र में बढ़ रहे रोज़गार के अवसरों की भी जानकारी दें। वे अपने विकास के लिए पठन – मनन – चिंतन ज़ारी रखें और विद्यार्थियों को भी अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं। सभी शिक्षक अपने विषय में अध्ययनशील रहें। हिंदी पखवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में विद्यार्थियों और शिक्षक – शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शांति पाठ के साथ सभा समाप्त हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
