Haryana

हिसार : दयानंद कॉलेज में हिंदी व अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह।

हिसार, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दयानंद कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत

हिंदी और अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संयोजक

डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई और सह-संयोजिका डॉ. संगीता मलिक के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने

बुधवार काे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्तुति कौशल सभी सफलताओं का आधार है।

महाविद्यालय इस कौशल को निखारने के लिए विद्यार्थियों को निरंतर मंच प्रदान करता है।

मंच संचालन प्रो. बिजेंद्र सिंह ने किया तथा डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई, डॉ. संगीता मलिक

और प्रो. अनुराग ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों

ने समसामयिक और विचारोत्तेजक विषयों पर अपनी बात रखी जिनमें ‘कृत्रिम बुद्धिमता और

रोजगार का भविष्य’, ‘छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य: एक मौन संकट’, ‘नशा: आत्मविश्वास

की ओर पहला कदम’ शामिल थे। प्रतियोगिता

को दो वर्गों में विभाजित किया गया था जिसके परिणाम में प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान

प्राची (बीएससी प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान लता (बीकॉम प्रथम वर्ष) तथा तृतीय स्थान

गायत्री (बीए प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया।

द्वितीय वर्ग में प्रथम स्थान युक्ति महाजन

(बीबीए द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान मिशा (बीएससी द्वितीय वर्ष) तथा तृतीय स्थान स्नेह

(तृतीय वर्ष) ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक गतिविधियों के अधिष्ठाता प्रो. विजय सिंह

ने विद्यार्थियों को आगामी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी और उन्हें इसमें सक्रिय

भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण और बड़ी

संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों की वक्तृत्व

कला को निखारा, बल्कि उन्हें समसामयिक मुद्दों पर विचार व्यक्त करने का मंच भी प्रदान

किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top