
धर्मशाला, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बीसीसीआई की रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम घोषित कर दी गई है। 16 सदस्यीय टीम में ऊना के अंकुश बैंस को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं अगर बात रणजी मैचों की करें तो प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम अपने पहले मैच में पॉन्डिचेरी के साथ भिड़ेगी। यह मैच 15 से 18 अक्टूबर तक पॉन्डिचेरी में ही खेला जाएगा।
हिमाचल की टीम अपने ग्रुप में सात लीग मैच खेलेगा जिनमें तीन मैच अपने घर यानी हमीरपुर के अमतर स्टेडियम खेले जाएंगे। हिमाचल अपना दूसरा मैच 25 से 28 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा एक से चार नवम्बर को अमतर में हैदराबाद के साथ, 8 से 11 नवम्बर को मुम्बई के साथ बीकेसी मैदान मुम्बई में, 16 से 19 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के साथ अमतर में, 22 से 25 जनवरी 2026 को राजस्थान के साथ राजसमंद और 29 जनवरी से 1 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर के साथ अमतर में मैच होगा।
रणजी ट्रॉफी के लिए चयनित टीम
रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम का चयन कर लिया गया है। ऊना के अंकुश बैंस को टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा एकांत सेन हमीरपुर, वशिष्ठ कांगड़ा, अर्पित गुलेरिया कांगड़ा, इनेश महाजन कांगड़ा, सिद्धांत पुरोहित कांगड़ा, वैभव अरोड़ा किन्नौर, रवि ठाकुर लाहुल स्पीति, आर्यमन सिंह प्रो, पुखराज मान प्रो, मयंक डागर शिमला, मुकुल नेगी शिमला, निखिल गंगटा शिमला, दिवेश शर्मा सोलन, विपिन शर्मा सोलन तथा ऊना से अंकित कलसी शामिल हैं।
इसके साथ वीआरवी सिंह टीम के मुख्य कोच होंगे। शकुन सैनी सहायक प्रशिक्षक, अशीम नारंग फील्डिंग कोच, सौरभ ठाकुर फिजियो, जरनैल सिंह ट्रेनर, अंकित अरोरा वीडियो विश्लेषक तथा राजेश पुरी बतौर प्रबंधक टीम में शामिल रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
