
धर्मशाला, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल की बेटी डॉ. वसु सिंह को अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आइलैंडर्स (एएपीआई) पर बने गवर्नर कमीशन में चौथे कार्यकाल के लिए नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनकी सार्वजनिक सेवा और सामुदायिक भागीदारी के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है। डॉ. सिंह का परिवार मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के गांव महारल से संबंध रखता है लेकिन फिलहाल उनका परिवार धर्मशाला में रहता है। पेंसिल्वेनिया में सामुदायिक और सार्वजनिक सेवा के लिए उन्हें बहुत सम्मान प्राप्त है।
इससे पहले उन्होंने गवर्नर टॉम वुल्फ के प्रशासन के समय लगातार दो कार्यकाल पूरे किए थे। वह गवर्नर शापिरो के कार्यकाल में अपना तीसरा टर्म पूरा कर रही थीं, जिसके दौरान उन्होंने पूरे राज्य में एएपीआई समुदायों की जरूरतों और हितों की वकालत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
डॉ. वसु सिंह की यह नियुक्ति पेंसिल्वेनिया की विविध एशियाई आबादी को प्रभावित करने वाले सामाजिक, सांस्कृतिक और नीतिगत मुद्दों पर उनकी गहरी समझ को भी प्रमाणित करती है। उनकी लगातार सेवा न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरे भारतीय समुदाय के लिए एक गर्व का विषय है।
डॉ. वसु हिमाचल में भी शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई परियोजनाओं पर काम कर रही हैं। हिमाचली युवाओं को अमेरिका में डॉक्टर की पढ़ाई करवाने में भी उनका अहम योगदान है। डॉ बसु अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक युवाओं को अमेरिका में डॉक्टर की पढ़ाई करवाने में अपना अहम योगदान दे चुकी हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
