धर्मशाला, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बीसीसीआई कर्नल सीके नायडू ट्राफी एलीट ग्रुप 2025-26 के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने अंडर-23 पुरुष टीम घोषित कर दी है। 18 सदस्यीय टीम की कमान बतौर कैप्टन मृदुल सरोच को सौंपी गई है। हिमाचल की टीम बिलासपुर में अपना पहला मैच 16 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलेगी।
एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि टीम में कैप्टन मृदुल सरोच, अनिकेत, प्रशांत कुमार, साहिल शर्मा, अजुल जसवाल, रिशित ठाकुर, प्रवल प्रताप, रितिक, दक्ष नारायण, सुशांत सिंह ठाकुर, चिराग शर्मा, आदित्य चौहान, कबीर सिंह, नमन वर्मा, वैभव काल्टा, अमनप्रीत, दीप सिंह व राघव अंगरा शामिल हैं। इसके अलवा सपोर्टिंग स्टाफ में अनुज पाल दास हेड कोच, गुरविंद्र सिंह बॉलिंग कोच, राहुल शर्मा फील्डिंग कोच, प्रताप सिंह फिजियो, निशांत चौहान ट्रेनर, निशांत शर्मा वीडियो एनालिस्ट, मेसर श्याम नरेश व साइड आर्म शिलेमन रोशन शामिल हैं।
16 अक्टूबर को बिलासपुर में होगा पहला मुकाबला
अवनीश परमार ने बताया कि एचपीसीए टीम ट्राफी के तहत खेले जाने वाले चार दिवसीय मुकाबलों में 16 से 19 अक्टूबर तक बिलासपुर में उत्तर प्रदेश के साथ, 26 से 29 अक्टूबर तक देहरादून में उत्तराखंड, 2 से 5 नवंबर तक बिलासपुर में चंडीगढ, 30 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक राजकोट में रेलवे, 6 से 9 फरवरी तक रायपुर में छत्तीसगढ़ और 13 से 16 फरवरी तक अमतर में कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलेगी।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
