
धर्मशाला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर घर जल का सपना साकार हो गया है। हिमाचल प्रदेश में भी इस योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए काम हुआ है। इस योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष सितंबर में 137 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदेश को उपलब्ध करवाई गई। यह जानकारी प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने यहां जारी एक प्रेस बयान में दी।
उन्होंने बताया कि जलजीवन मिशन के तहत बिलासपुर में 100451, चंबा में 121658, हमीरपुर में 112534, किन्नौर में 22,763, कुल्लू में 113905, मंडी में 308119, शिमला में 172226, सोलन में 113519, कांगड़ा में 400102, लाहुल-स्पीति में 7284 और सिरमौर में 121917 व ऊना में 114209 घरों में नल लगाने का लक्ष्य तय किया गया था। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में एक सर्वेक्षण के आधार पर 17 लाख 8 हजार घरों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वच्छ पानी देने का लक्ष्य रखा गया था और प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना का लाभ प्रदेश को भी बड़े स्तर पर मिला है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
