HimachalPradesh

हिमाचल लोकसेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल के आरोपों को किया खारिज

शिमला, 21 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। आयोग ने साफ किया है कि 15 जून को हुई यह परीक्षा पूरी पारदर्शिता, सुरक्षा मानकों और जिला प्रशासन की मदद से आयोजित की गई थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी, सीसीटीवी कैमरों, तलाशी व्यवस्था और निर्धारित प्रक्रिया के तहत परीक्षा संपन्न करवाई गई।

हाल ही में सोशल मीडिया पर परीक्षा में नकल/चीटिंग से जुड़ी कुछ वीडियो और पोस्ट वायरल हुई थीं, जिनमें परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठाए गए थे। इस पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए स्पष्ट किया कि इस संबंध में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज, परीक्षा केंद्रों से मिली रिपोर्टों और अन्य साक्ष्यों की गहन जांच की गई है। लेकिन अब तक न जिला प्रशासन, न केंद्र अधीक्षकों और न ही निरीक्षण अधिकारियों से किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित साधनों की पुष्टि हुई है।

आयोग ने यह भी बताया कि जिन परीक्षा केंद्रों को लेकर आरोप लगाए गए, वहां की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग का भी अध्ययन किया गया, लेकिन कहीं भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला।

आयोग ने सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी फैलाने वालों को चेतावनी दी है कि इस प्रकार की भ्रामक और अपुष्ट सूचनाओं को फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने कहा है कि वह पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन किसी को भी जनता को गुमराह करने या इस संवैधानिक संस्था की छवि खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

अगर किसी अभ्यर्थी को परीक्षा से संबंधित कोई शिकायत या आपत्ति हो, तो वह सीधे आयोग से संपर्क करे। सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top