Uttar Pradesh

हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला

फर्रुखाबाद पहुंचे गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला

फर्रुखाबाद, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । वर्तमान शिक्षा पद्धति में भारतीयता को जोड़ने की जरूरत है। आने वाले समय में देश की बागडोर युवाओं के हाथों में होगी, इसलिए शिक्षकाें को जिम्मेदारी के साथ बच्चाें काे शिक्षा देनी चाहिए।

यह विचार सोमवार को हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला ने जेएनवी रोड स्थित रोजी पब्लिक स्कूल के सिल्वर जुबली समारोह व्यक्त किए। मुख्य अतिथि शुक्ला ने स्कूल के हाई स्कूल व इंटर इमीडिएट के मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया और स्कूल पत्रिका विमोचन भी किया। इसके पहले उन्होंने स्कूल के सिल्वर जुबली समारोह का शुभारंभ भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि शुक्ला ने प्रसन्नता जताई कि लंबे समय बाद फर्रुखाबाद आने का मौका मिला है और एक ही मंच पर कई पुराने साथियों से भेंट हुई । उन्हाेंने कई पुराने नेताओं का नाम लेते हुए उनके साथ काम करने के अनुभव भी साझा किए। इस कार्यक्रम में फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत, कानपुर के सांसद रमेश चंद्र अवस्थी, सदर विधायक मेजर संत सुनील दत्त द्विवेदी, अमृतपुर से विधायक सुशील शाक्य , कायमगंज विधायक सुरभि गंगवार , पूर्व कैबिनेट मंत्री अनंत कुमार मिश्रा अंटू , फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल, विद्यालय के संस्थापक सत्य मोहन पांडे, सुरेश त्रिवेदी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। फर्रुखाबाद में राज्यपाल के दौरे को देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर अंबेडकर तिराहा पर बैरिकेडिंग की गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar