HimachalPradesh

ऑपरेशन हौंसला : भरमौर में फंसे 3,000 लोगों की मदद में जुटी हिमाचल पुलिस

ऑपरेशन हौंसला

शिमला, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारी बारिश और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित चंबा जिला के जनजतीय क्षेत्र भरमौर में फंसे करीब 3,000 लोगों की मदद के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने ऑपरेशन हौंसला शुरू किया है। पुलिस ने कहा है कि इलाके में बिजली और मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह बाधित है, लेकिन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं। पुलिस ने अपील की है कि लोग घबराएं नहीं और धैर्य बनाए रखें।

हिमाचल पुलिस ने बताया कि नेटवर्क ठप होने के कारण कई लोग अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में परिचितों की जानकारी प्राप्त करने के लिए लोग शिमला स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के नंबरों 0177-2621796 और 0177-2621714 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही किसी भी आपदा में फंसने पर तुरंत आपातकालीन सेवा नंबर ERSS-112 पर कॉल करने की अपील की गई है। पुलिस ने अपने संदेश में कहा है – जनता की ढाल, सेवा की मिसाल – हिमाचल पुलिस।

मुख्य सचिव ने की राहत कार्यो की समीक्षा, स्पीकर शुक्रवार को करेंगे दौरा, मंत्री रवाना

उधर, प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने गुरुवार को चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में बारिश और भूस्खलन से बिगड़ी स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि चंबा-भरमौर मार्ग पर बग्गा और दुर्गट्टी क्षेत्रों में भारी भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण करीब 10 हजार लोग चंबा शहर में फंसे थे। इनमें से लगभग 7,000 लोग चंबा-पठानकोट मार्ग खुलने के बाद अपने घरों को लौट चुके हैं, जबकि भरमौर में अब भी 3,000 तीर्थयात्री फंसे हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि फंसे लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर राशन व अन्य जरूरी सामान हेलीकॉप्टर से भरमौर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है।

प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जा रही है। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक स्वयं भरमौर में डटे हुए हैं, जबकि मंडलायुक्त व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी चंबा भेजे गए हैं। मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग, पुलिस, शिक्षा विभाग, विद्युत बोर्ड और दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

इंटरनेट और बिजली सेवाओं की बहाली को लेकर भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। चंबा शहर में इंटरनेट कनेक्टिविटी बहाल कर दी गई है और जल्द ही भरमौर क्षेत्र में भी नेटवर्क शुरू होने की उम्मीद है। लाहौल-स्पीति में भी आंशिक रूप से इंटरनेट सेवा और थिरोट विद्युत उपकेंद्र बहाल कर दिया गया है।

इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया शुक्रवार को चंबा का दौरा करेंगे। वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पहले ही स्थिति का जायजा लेने चंबा रवाना हो चुके हैं।

प्रदेश सरकार और हिमाचल पुलिस ने आश्वस्त किया है कि हर फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकालने और सामान्य जनजीवन को जल्द बहाल करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top