HimachalPradesh

हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली ने मंडी में बाढ़ पीड़ितों को बांटी सहायता राशि

एसडीएम कार्यालय गोहर में आपदा प्रभावितों को राहत राशि प्रदान करते हुए।

मंडी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कार्यरत हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली एवं हिमाचल मंडी जनकल्याण सभा दिल्ली द्वारा मंडी जिला में गत दिनों बादल फटने से हुई जान माल की क्षति से पीड़ित परिवारों को सहायता राशि वितरित की। इन संस्थाओं ने बादल फटने से प्रभावित परिवारों विशेषकर मृतकों अभिभावकों की बेटियों को आर्थिक तौर पर गोद लेने की पेशकश की।

हिमाचल मित्र मंडल के चीफ पैट्रन किशोरी लाल शर्मा ने बताया की इन संस्थाओं ने एस.डी.एम. गोहर के माध्यम से आठ अति आवश्यकता वाले परिवारों को एस.डी.एम.में बुला कर दस हजार रूपए प्रति परिवार आर्थिक सहायता प्रदान की। इन संस्थाओं द्वारा करसोग क्षेत्र के आपदा प्रभावित सात परिवारों को भी दस हजार रूपए प्रति परिवार सहायता प्रदान की गई। इसके अलावा धर्मपूर के प्रभावित गांवों के 21 परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए चिंहित किया गया है। इन संस्थाओं द्वारा सराज क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों को भी एस.डी.एम. थुनाग के माध्यम से शीघ्र चिन्हित करके आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।

चीफ पैट्रन किशोरी लाल ने बताया की इन संस्थाओं द्वारा वर्ष 2023 में आई आपदा में प्रभावित लोगों की यथा संभव आर्थिक सहायता की थी एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में भी राशि प्रदान की थी। इन संस्थाओं द्वारा हिमाचल की संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार के लिए दिल्ली में कई स्थानों पर बड़े-बड़े समाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। संस्था के द्वारा पूरे मंडी जिला में अब तक रोटरी आई फाऊडेशन अस्पताल मरांड के माध्यम से 46 मुफ्त आंखों के आपरेशन कैंप आयोजित किए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया जारी है ।

उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा मंडी जिला के कई स्थानों पर राजीव गांधी कैंसर अस्पताल दिल्ली के साथ मिल कर कैंसर के जागरूकता एवं जांच कैंप लगाए जा चुके हैं। संस्था के द्वारा कुछ लड़कियों और लड़कों को भी आर्थिक तौर पर गोद लिया है । जिनका पूरा खर्च दोनों संस्थाएं वहन करती है। इसके अलावा भी संस्था के अनेक समाजिक कार्य करती है ।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top