HimachalPradesh

आपदा में मानवता की मिसाल बनी हिमाचल-मंडी जन कल्याण सभा एवं हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली

आपदा प्रभावितों की मदद करते हुए हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा।

मंडी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल-मंडी जन कल्याण सभा दिल्ली एवं हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली एक बार फिर समाज सेवा की मिसाल बनकर सामने आई है। हाल ही में मंडी जिला के धर्मपुर, करसोग, गोहर एवं थुनाग उपमंडल तथा मंडी शहर में बादल फटने के कारण आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने हेतु इन संस्थाओं की टीम ने प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित परिवारों तक पहुंच कर मानवीय सहायता प्रदान की।

के.आर. वर्मा अध्यक्ष, हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा, किशोरी लाल शर्मा मुख्य संस्थापक, हिमाचल मित्र मंडल एवं वरिष्ठ उप-प्रधान, के नेतृत्व मे गोंपाल बिष्ट, जगदीश भरमौरिया, रेशव एवं सभा के स्थानीय एसोसिएट सदस्य शिव प्रकाश बिट्टू एवं संजीव गुप्ता के साथ थुनाग क्षेत्र के 25 अत्यंत जरूरतमंद परिवारों को जिनके घर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हुए या कमाने वाला सदस्य आपदा में दिवंगत हो गया, उन्हें 10,000 रूपए प्रति परिवार की आर्थिक सहायता मौके पर प्रदान की गई।

इससे पहले इन संस्थाओं की टीम द्वारा करसोग एवं गौहर सब डिवीजन में करीब 20 प्रभावित एवं पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की। संस्थाओं की यह मानवीय पहल यहीं नहीं रुकी है।

के .आर. वर्मा ने बताया कि पहली अगस्त 2025 शुक्रवार को उनकी टीम धर्मपुर उपमंडल के स्याठी गांव के 21/22 एवं मंडी शहर के तीन अत्याधिक प्रभावित परिवारों के बीच पहुंच कर उन्हें सभा की ओर से सहायता राशि आवंटित की।

के.आर. वर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 की आपदा में भी दोनों संस्थाओं ने प्रदेश में प्रभावित परिवारों एवं मुख्यमंत्री राहत कोष मैं लगभग 15 लाख रुपए की राशि का आर्थिक सहयोग दिया था। सेवा के इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए संस्थाएं समय-समय पर दिल्ली एवं हिमाचल में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं चिकित्सीय क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देती आ रही हैं। उन्होंने बताया कि संस्था के प्रमुख सामाजिक कार्यों में हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा द्वारा अब तक 46 नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविरों का आयोजन रोटरी आई फाउंडेशन अस्पताल, मरांडा के सहयोग से किया गया है। जिसमें लगभग 47,000 मरीजों की जांच एवं मुफ्त दवाइयां और 4,500 निशुल्क नेत्र ऑपरेशन।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top