HimachalPradesh

किसानो की समस्याओं को लेकर हिमाचल किसान सभा नाै जुलाई को करेगी प्रदर्शन

हिमाचल किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी की बैठक नाहन मे आयोजित की गई।

नाहन, 15 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी की बैठक नाहन मे आयोजित की गई।

बैठक मे राज्यध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तंवर ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक मे क़ृषि संकट और किसानो की समस्याओं पर कहते हुए उन्होंने कहा कि देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है किसानो कि स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है और देश कि सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दें रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मे खेती योग्य जमीन बहुत कम है और पांच लाख परिवार नाम मात्र जमीन या भूमिहीन की समस्या से जूझ रहे है जिसको लेकर किसान सभा पूरे प्रदेश मे एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने का काम करेगी।

उन्होंने कहा की नाै जुलाई को जिला मे किसानो की समस्याओ पर नाहन मे प्रदर्शन किया जायगा जिसमें भूमि से जुडी मांगे, नगदी फसलो जैसे लहसुन टमाटर अदरक तथा अन्य फसलों से जुड़े मुद्देपर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया जायगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top