
मंडी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति जिला मंडी इकाई द्वारा सामाजिक संस्था एमिकेयर इंडिया, मुंबई के सहयोग से मंडी और कोटली क्षेत्र के 105 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस राहत सामग्री में आश्रय हेतु तरपाल, पारिवारिक सामान, स्वास्थ्य व स्वच्छता किट तथा स्वच्छ पानी हेतु जरूरी सामग्री शामिल रही।
समिति के जिला अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हाल की भारी वर्षा और भूस्खलन से लोगों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संस्था इस मानवीय कार्यक्रम के माध्यम से आपदा पीड़ित परिवारों की सहायता कर रही है। समिति के पूर्व अध्यक्ष जोगिन्दर वालिया एवं तकनीकी एवं विकास समिति के सचिव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और अ-वैज्ञानिक विकास ने इस आपदा को और गंभीर बना दिया है। हजारों मकान, गौशालाएं, खेती की जमीन और रास्ते नष्ट हुए हैं तथा सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे समय में समिति अपना नैतिक दायित्व समझते हुए पीड़ितों के पुनर्वास में योगदान देती रहेगी।
सह सचिव विनय कुमारी ने कहा कि संस्था समाज में व्याप्त कुरीतियों और नशे की समस्या पर भी लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि समिति का हर सदस्य आपदा पीड़ितों के पुनर्निर्माण कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा। कार्यक्रम में ब्लॉक समिति अध्यक्ष भावना देवी, सह सचिव विनय कुमारी, पूनम, संतोष तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधि और स्वयंसेवी शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
