HimachalPradesh

फेस ऑथेंटिकेशन नवाचार के लिए हिमाचल को मिला राष्ट्रीय सम्मान

शिमला, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के क्षेत्र में अभिनव प्रयासों के लिए हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा राज्य को प्रदान किया गया है।

प्रवक्ता के अनुसार, हिमाचल प्रदेश को यह सम्मान राशन वितरण प्रणाली (पीडीएस) में आधार प्रमाणीकरण तकनीक को सफलतापूर्वक लागू करने वाला देश का अग्रणी राज्य बनने के लिए दिया गया है। यह उपलब्धि सार्वजनिक सेवाओं के पारदर्शी और कुशल वितरण में राज्य की अग्रणी भूमिका को दर्शाती है।

यह पुरस्कार हैदराबाद में आयोजित आधार दिवस समारोह के दौरान यूआईडीएआई की राष्ट्रीय पहल संवाद के तहत दिया गया। इस अवसर पर देशभर से विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां उचित मूल्य की दुकानों पर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से राशन वितरण शुरू कर दिया गया है। यह प्रणाली खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस विभाग (डीडीटीजी) और यूआईडीएआई के सहयोग से विकसित की गई है।

इस तकनीक से लाभार्थियों की पहचान की प्रक्रिया सरल और अधिक सुलभ हो गई है। खासकर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब फिंगरप्रिंट या ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण से जुड़ी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि यह तकनीक न केवल किफायती और उपयोग में आसान है, बल्कि इसमें प्रमाणीकरण की सफलता दर भी काफी अधिक है। इससे राज्य में सुशासन को और मजबूती मिली है और डिजिटल नवाचारों के क्षेत्र में हिमाचल एक नई मिसाल बनकर उभरा है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top