HimachalPradesh

प्राकृतिक उत्पादों पर एमएसपी प्रदान करने वाला हिमाचल बना देश का पहला राज्य: हेमिस नेगी

प्राकृतिक खेती कार्यशाला में भाग लेते प्रतिभागी।

मंडी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा मंडी द्वारा प्राकृतिक खेती विषय पर दो दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यशाला का आज सफल समापन हुआ। कार्यशाला में मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिलों के सैकड़ों प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। यह प्रदेश में मंडल स्तर पर आयोजित दूसरी कार्यशाला रही। इससे पहले कांगड़ा में ऐसी कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है।

मुख्य अतिथि राज्य परियोजना निदेशक हेमिस नेगी ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्राकृतिक उत्पादों की बढ़ती मांग किसानों के लिए आय के नए अवसर खोल रही है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार यह कार्यशाला आयोजित की गई है, ताकि प्राकृतिक खेती के प्रसार को संस्थागत रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने प्राकृतिक उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का निर्णय लिया है। राज्य में गेहूं, मक्की, जौ और हल्दी पर सर्वाधिक एमएसपी प्रदान की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक किसान प्राकृतिक खेती को अपनाएं।

हेमिस नेगी ने कहा कि किसानों के प्राकृतिक उत्पादों को राज्य से बाहर बेचने के प्रयास भी जारी हैं। प्रदेश में सात फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियां बनाई गई हैं, जो उत्पादों के विपणन और मार्केट लिंकेज में सहयोग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे फिल्पकार्ट पर भी प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री को लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसपीआईयू में एक समर्पित मार्केटिंग सेल स्थापित करने की योजना सरकार को भेजी जाएगी, जिससे किसानों को सीधे बाजार तक पहुंच और बेहतर मूल्य मिल सके। दूसरे दिन के सत्रों में विशेषज्ञों ने प्राकृतिक खेती के तकनीकी, जैविक और विपणन पक्षों पर उपयोगी जानकारी दी।

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ मनदीप कुमार ने देसी गाय की भूमिका पर कहा कि यह न केवल जैविक खाद निर्माण का आधार है, बल्कि प्राकृतिक खेती प्रणाली की आत्मा है। कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक डॉ नेहा चौहान ने मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों पर जानकारी दी। कृषि फसल बीमा योजना के प्रतिनिधि चन्द्रशेखर ने किसानों को फसल बीमा की प्रक्रिया और उसके लाभों से अवगत करवाया।

एपीएमसी मंडी के सचिव भूपेंद्र ठाकुर ने प्राकृतिक उत्पादों के विपणन और ‘हिम भोग ब्रांड के माध्यम से किसानों को उचित मूल्य प्राप्त करने के अवसरों पर प्रकाश डाला। एसपीआईयू के उप निदेशक डॉ मोहिंदर भवानी ने राज्य और केंद्र प्रायोजित प्राकृतिक खेती योजनाओं की रूपरेखा और उनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी दी। कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिलों के प्रगतिशील किसानों ने प्राकृतिक खेती अपनाने से हुए सकारात्मक बदलाव साझा किए।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top