
जयपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । दौसा में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास स्थित तलाई से अवैध तरीके से पानी की निकासी के विरोध में महिलाओं ने जयपुर—आगरा हाइवे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। इससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसकी सूचना पर डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और समझाइश करते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं कार्रवाई की मांग पर अड़ी रही।
महिलाओं का कहना था कि सोमनाथ और कलेक्ट्रेट क्षेत्र से बारिश का पानी पंचमुखी मंदिर के पास स्थित तलाई में जमा होता है, जहां तलाई ओवरफ्लो होने के बाद पानी नालों से होकर भाण्डारेज बंध की तरफ निकलता है। तलाई के पानी से सरस डेयरी क्षेत्र के बोरिंग और ट्यूबवेल रिचार्ज होते हैं, जिससे सालभर पानी की आपूर्ति होती है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा तलाई से अवैध तरीके से पानी की निकासी की जा रही है। ऐसे में गर्मियों में पेयजल समस्या से जूझना पडेगा।
उन्होंने कहा कि गर्मियों में पेयजल संकट के दौरान उन्हें एक हजार रुपये तक का टैंकर खरीदना पड़ता है। महिलाओं का आरोप है कि भूमाफिया अवैध तरीके से तलाई से पानी की व्यर्थ निकासी कर कब्जा करना चाहते हैं। जहां पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए महिलाओं बमुश्किल से हाइवे से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। सोमवार को भी स्थानीय लोगों ने तलाई से पानी निकासी रोकने की मांग को लेकर एडीएम रामस्वरूप चौहान को ज्ञापन सौंपा था।
—————
(Udaipur Kiran) / चरणजीत
