
हादसे में घायल चार लाेगाें काे चल रहा उपचार
मीरजापुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में राजगढ़ थाना क्षेत्र के भावा बाजार में शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे मीरजापुर–सोनभद्र मार्ग पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली में सवार एक नाबालिग समेत दाे लाेगाें की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 16 वर्षीय संदीप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं चार अन्य लोग गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं।
राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने शनिवार काे बताया कि मड़िहान क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी प्रेमशिला अपनी बेटी के घर बधाई देने सोतिल गांव गई थीं। उनके साथ लगभग 15 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार थे। वापस लौटते समय भावा बाजार के पास ट्रैक्टर के नाजिल पंप में कचरा फंसने से चालक ने ट्राली को सड़क किनारे रोक दिया। इसी दौरान पीछे से आए हाइवा ट्रक के चालक को खड़ा वाहन दिखाई नहीं दिया और उसने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्राली में बैठी प्रेमशिला (38), भागमती (60), रीमा (20) और रंजना (18) गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया, जहां से उनकी हालत नाजुक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं शंकर (50) की माैके पर व संदीप (16)की इलाज के दाैरान मौत हाे गई। घटना से गांव में खुशी का माहौल शोक में बदल गया है। मृतकाें के शवाें काे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दुर्घटना की जांच की जा रही है। वहीं हाइवा चालक की तलाश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा