West Bengal

उच्च माध्यमिक की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आठ सितंबर से सुरक्षा और अनुशासन पर कड़े नियम

उच्च माध्यमिक की परीक्षा 8 सितंबर से करें नियम के निर्देश दिए परिषद ने

कोलकाता, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह परीक्षा आठ से 22 सितंबर तक आयोजित होगी और पहली बार सेमेस्टर प्रणाली के तहत कक्षा 12वीं की परीक्षाएं हो रही हैं।

परिषद अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि परीक्षा अनुशासित और शांतिपूर्ण तरीके से होगी यदि कोई परीक्षार्थी इन्विजिलेटर परीक्षक या केंद्रकर्मी से बदसलूकी करता है तो उसकी पूरी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। मार्च में अंग्रेजी परीक्षा के दौरान शिक्षकों पर हमले की घटना के बाद परिषद ने इस बार किसी भी तरह की रियायत नहीं देने का फैसला किया है।

इस बार कुल छह लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे जो पिछले वर्ष से डेढ़ लाख अधिक हैं इनमें 56 दशमलव तीन प्रतिशत छात्राएं हैं। परीक्षा रोज सुबह 10 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक होगी व्यावसायिक विषयों तथा संगीत और विज़ुअल आर्ट्स की परीक्षा सुबह 10 से 10 बजकर 45 मिनट तक होगी परीक्षार्थियों को 10 बजकर 30 मिनट तक केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा परीक्षा शुरू होने के बाद कोई भी छात्र बाहर नहीं जा सकेगा ।

प्रश्न लीक रोकने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी अनिवार्य की गई है । 2106 केंद्रों में से 122 को संवेदनशील घोषित किया गया है जिनमें मालदा जिले में सबसे अधिक केंद्र हैं । इन केंद्रों में वीडियोग्राफी की व्यवस्था होगी प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट सीलबंद पॉलिपाउच और लमिनेटेड बॉक्स में रखी जाएगी। जिन्हें सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर वेन्यू सुपरवाइज़र के सामने खोला जाएगा कैलकुलेटर और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर रोक रहेगी हमेशा की तरह।

परिषद ने कहा है कि परीक्षार्थियों को अपनी मूल्यांकित ओएमआर शीट और उत्तर कुंजी ऑनलाइन देखने का अवसर मिलेगा अंतिम परिणाम 31 अक्टूबर तक प्रकाशित होगा ।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top