Jammu & Kashmir

हायर सेकेंडरी स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर दबलैहड़ में निकाली तिरंगा यात्रा

Tiranga yatra by  Higher Secondary School at Dablehar in R  S Pura

आरएस पुरा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को दबैहड़ में ‘तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। प्रशासन के निर्देश पर सरकारी हायर सैकेण्डरी स्कूल दबलैहड़ की प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में कस्बे में निकाली गई तिरंगा यात्रा में विधायक प्रो गारू राम भगत, एसडीएम अनुराधा ठाकुर, आरएसपुरा थाना प्रभारी रवि सिंह परिहार, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लिया और देशवासियों को देश प्रेम का संदेश दिया। देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर इस भव्य तिरंगा रैली की शुरूआत विद्यालय प्रांगण से शुरू हुई और पूरे कस्बे में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए शर्मा पैलेस में संपन्न हुई।

इस दौरान विधायक प्रो गारू राम भगत सहित अन्य सभी प्रतिभागियों ने अपने संबोधन में देश के तिरंगे का महत्व बताया और और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उनको नमन किया। विधायक प्रो भगत ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि नागरिकों में एकता और भाईचारे का संदेश भी फैलाते हैं। यह आजादी हमें देश के असंख्य अनगिनत बलिदानों के बाद मिली है। इसलिए भारत के हर नागरिक का यह परम कर्तव्य है कि वह देश की अखंडता, एकता और गौरव की रक्षा के लिए हर पल तत्पर रहें। इस मौके पर एसडीएम अनुराधा ठाकुर ने भी विचार रखे और क्षेत्रवासियों को इस पर्व को मनाने का महत्व भी समझाया। ।

(Udaipur Kiran) / भूपेन्द्र सिंह / बलवान सिंह

—————

(Udaipur Kiran) / बुपिंदर सिंह

Most Popular

To Top