RAJASTHAN

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचला

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचला

जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । आमेर थाना इलाके में तेज रफ्तार ट्रक चालक ने स्कूटी सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे युवक की मौत हो गई । हादसे के बाद तेज रफ्तार ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। बुधवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस हेड कांस्टेबल पप्पू ने बताया कि मंगलवार देर रात सुभाष चौक निवासी सफान बैग (15) अपने चाचा शरीक के साथ आमेर गया था और फिर दोनों अपने घर लौट रहे थे। तभी नई माता मंदिर के पास अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हे पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिसे शरीक उछलकर दूर जा गिरा और सफान ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

शरीक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। शरीक के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top