Uttar Pradesh

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइकसवार भाई-बहन को कुचला, दाेनाें की मौत

लखनऊ, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइकसवार भाई-बहन कुचल दिया। जिससे दाेनाें की माैके पर ही माैत हाे गई। पुलिस ने ट्रैक्टर काे जब्त कर शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ठाकुरगंज पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह न्यू हैदरगंज चोर घाटी के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक काे टक्कर मारी दी।

दुर्घटना में बाइकसवार भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक थोड़ी दूर पर ही ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर केजीएमयू लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान सतीश के बेटे अतुल कुमार (21) और बाइक पर पीछे बैठी उसकी बहन श्वेता (23) के रूप में हुई है।

स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top