

वाराणसी,17 नवंबर (हि.स. )। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया के पास सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वाराणसी से भदोही की ओर जा रही तेज रफ्तार मारुति अर्टिगा कार नियंत्रण खोकर सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे एक मकान से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार भदोही सुरयावा के मनोज जायसवाल (42 ), संतोष वर्मा (40 ), आशीष जायसवाल (38 ), अनिल वर्मा ( 40 ), व एक अन्य व्यक्ति के साथ रविवार शाम बारात में शामिल होने के लिए लोहता के भिटारी गांव पहुंचे थे। देर रात सभी अर्टिगा कार से घर के लिये निकले थे । धमरिया के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ते हुए दुर्गावती देवी के मकान से जा टकराई।। घर में सो रहे लोग तेज आवाज सुनकर सहम उठे। और बाहर देखा तो कार में सवार सभी लोग घायल थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को दुर्गाकुंड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।, जहां मनोज जायसवाल की मौत हो गई । संतोष वर्मा , आशीष जायसवाल , अनिल वर्मा व एक अज्ञात की हालत गंभीर बनी हुई हैं। लोहता पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी