Uttar Pradesh

तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, दो मासूमों की मौत बुजुर्ग घायल

घटना के बाद विलाप करते परिजन

कानपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाते हुए बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

फतेहपुर जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी चंद्रपाल अपने नाती अरुण (13) और तीन वर्षीय पनातिन प्रज्ञा को स्कूटी से जहांगीराबाद से मछैला गांव जा रहे थे। तभी मूसानगर रोड स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों सड़क पर गिर पड़े और डंपर का पहिया मासूमों पर चढ़ गया।

हादसे में बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि दोनों मासूम डंपर के पहिए के नीचे कुचल गए। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाते हुए बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि बुजुर्ग को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। मौके पर मौजूद राहगीरों की सहायता से आरोपित डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top