
नवादा, 28 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्व रेलखंड की नवादा जिले की जसौली रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार को रजौली के चित्राकोली उच्च विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।
इस घटना के बाद गुस्साए नागरिकों ने घंटे सड़क जाम किया। पुलिस के हस्तक्षेप से सड़क जाम हटाया जा सका। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता विकास कुमार ने बताया कि नवादा जिले के हिसुआ थाने के छतीहर गांव के निवासी शिक्षक गणेश पांडे मोटरसाइकिल से जा रहे थे । इसी बीच बालू लदे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी ।टक्कर इतना भयानक था कि घटनास्थल पर ही शिक्षक गणेश पांडे ने तड़प कर दम तोड़ दिया ।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रैक्टर बालू चुराकर रफ्तार से भाग रहा था ।इसी हड़बड़ी में दुर्घटना हुई ।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के नागरिकों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया ।पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम हटाया गया ।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ,माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि यह शिक्षकों के लिए बहुत दुखद घटना है।
शिक्षक नेताओं ने जिला प्रशासन से शिक्षक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजे देने की भी मांग की है। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा है हजारों लोग अमृत शिक्षक के घर पर पहुंच कर मातमपुर्सी कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
