देहरादून, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षाएं आगामी 4 से 11 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी।
परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परिषद कार्यालय सभागार में शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम निर्धारण के लिए हुई परीक्षा समिति की एक बैठक हुई, जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2025 (प्रथम) व वर्ष 2024 (तृतीय) की सुधार परीक्षाएं 4 से 11 अगस्त तक आयोजित कराए जाने पर सहमति प्रदान की गई।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
