

गोरखपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा गुरुवार काे शोध भवन में ‘लैब टू मार्केटप्लेस’ विषय पर एक उच्चस्तरीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और कुलगीत के साथ हुआ।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ताओं के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रो. सुरेश भार्गव (मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया) तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल गोयल (सीडीआरआई, लखनऊ) ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपकुलपति एवं विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शांतनु रस्तोगी, कुलपति प्रो. पूनम टंडन, विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी सहित अनेक वरिष्ठ शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने उपस्थिति दर्ज की।
अपने प्रेरक व्याख्यान में प्रो. एस. के. भार्गव ने बहुविषयक उद्यमिता, नवाचार तथा प्रयोगशाला से बाजार तक शोध को रूपांतरित करने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। वहीं डॉ. अतुल गोयल ने विज्ञान को समाज से सीधे जोड़ने, ट्रांसलेशनल रिसर्च की भूमिका और उसके दीर्घकालिक प्रभावों पर प्रभावी विचार प्रस्तुत किए।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी संगोष्ठी के आयोजन के लिए रसायन विज्ञान विभाग की सराहना की और विभाग को बधाई दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. सचिन कुमार सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो. यू. एन. त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों एवं विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय