Delhi

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब 350वीं शहीदी वर्षगांठ समारोह की तैयारियों को लेकर हुई उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक

दिल्ली सचिवालय में सोमवार को  श्री गुरु तेग बहादुर साहिब 350वीं शहीदी वर्षगांठ समारोह की तैयारियों को लेकर हुई उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक  में  मंत्री  कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 19 से 25 नवंबर 2025 तक लाल किला पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए दिल्ली सचिवालय में उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता मंत्री (कला, संस्कृति, भाषा एवं पर्यटन) कपिल मिश्रा तथा मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (खाद्य एवं आपूर्ति, उद्योग) द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के प्रारंभ में दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसमें 19 से 25 नवंबर तक चलने वाला म्यूज़ियम उद्घाटन 19 से 22 नवंबर तक लाइट एंड साउंड शो तथा 23 से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाला मेगा कीर्तन दरबार शामिल है।

इस अवसर पर मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का संदेश पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शन है। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उनकी शहादत को आत्मसात करने का संकल्प है। सभी विभाग इस पवित्र अवसर की गरिमा बनाए रखने के लिए सर्वोत्तम तैयारियां सुनिश्चित करें। 19 नवंबर 2025 को शाम 5 बजे लाल किले में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री दिल्ली रेखा गुप्ता मौजूद रहेंगी। उद्घाटन के बाद अरदास का आयोजन होगा।

इस संबंध में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में इस ऐतिहासिक समारोह का आयोजन हर नागरिक के लिए गर्व का विषय है। लाल किले जैसे प्रतीकात्मक स्थल पर यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकत्व का प्रतीक बनेगा। सभी विभागों का समन्वय इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएगा।

बैठक में जिला मजिस्ट्रेट (सेंट्रल) को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए जो संपूर्ण स्थल प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण का समन्वय संभालेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के व्यापक प्रचार हेतु दिल्ली मेट्रो में विज्ञापन प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही स्थल पर ट्रिपल लेयर फायर सेफ्टी, फायर टेंडर, मेडिकल टीम, आईसीयू सपोर्ट वाली एम्बुलेंस तथा अन्य सुरक्षा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

बैठक में दिल्ली पुलिस को लाल किले और आसपास के क्षेत्रों में यातायात नियंत्रण के लिए व्यापक ट्रैफिक प्रबंधन योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने कंट्रोल रूम के लिए स्थान, लॉस्ट एंड फाउंड बूथ, बैगेज स्कैनर, स्वयंसेवक और एफआरएस वाहन की पार्किंग जैसी आवश्यकताओं को भी साझा किया, जिनके लिए डीटीटीडीसी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) को सहयोग करने के लिए कहा गया।

मंत्रियों ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति शीघ्र सुनिश्चित करें और उनके विवरण पंजाबी अकादमी तथा डीएम को उपलब्ध कराएं, ताकि कार्यक्रम के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू, सुरक्षित और समन्वित रूप से संचालित की जा सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव