Delhi

छात्रों से जुड़ी स्कॉलरशिप योजनाओं को लेकर हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

दिल्ली सचिवालय में गुरुवार को एससी/एसटी/ओबीसी छात्रों से जुड़ी स्कॉलरशिप योजनाओं और अन्य सुविधाओं को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करते

नई दिल्ली, 19 जून (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण, एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण, चुनाव एवं सहकारिता मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने गुरुवार को सचिवालय में एससी/एसटी/ओबीसी छात्रों से जुड़ी स्कॉलरशिप योजनाओं और अन्य सुविधाओं को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

रविंद्र इंद्राज ने एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण अधिकारियों को शिक्षा विभाग और दिल्ली के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर स्कॉलरशिप योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के आदेश दिए। उन्होंने बैठक में मिले सुझावों के अनुरूप स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार करने के लिए भी कहा।

बैठक में दिल्ली के प्रमुख विश्वविद्यालयों से आए कुलपति व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से एससी/एसटी/ओबीसी छात्रों को मिलने वाली आर्थिक मदद व अन्य सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। रविंद्र इंद्राज ने कहा कि इन सुझावों को राज्य की योजनाओं को और बेहतर बनाने के लिए शामिल किया जाएगा।

रविंद्र इंद्राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीब और वंचित वर्ग को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प और भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को पूरा करना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की अनदेखी के कारण ज्यादातर स्कॉलरशिप योजनाओं के आवेदन पेंडिंग रहे और छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल सका। हमारी सरकार में इन पेंडिंग आवेदनों का निस्तारण तेजी से हुआ है। वर्ष 2023-24 से 2024-2025 तक के ट्यूशन फीस के पुनर्भुगतान, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना, बी आर आंबेडकर स्टेट टॉपर अवॉर्ड, प्री मैट्रिक/ पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम, मेरिट स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट्स, विदेश पढ़ने जाने वाले एससी छात्रों को आर्थिक सहायता जैसी योजनाओं के लंबित आवेदनों में 52 फीसदी आवेदनों को स्वीकृति पिछले तीन महीनों में मिली है।

रविंद्र इंद्राज ने कहा कि पूर्व सरकार में उपेक्षाओं के चलते एससी/ एसटी छात्र-छात्राओं के हॉस्टल बंद हो गए और उन्हें बेहद चुनौतियों का सामना करना पड़ा। अब दिल्ली सरकार की हर जिले में एक हॉस्टल शुरू करने की योजना है।

बैठक के दौरान समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस 26 जून को यमुना स्पोर्ट्स कॉलेज में भव्य आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस को लेकर होने वाले आयोजनों में भी छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाने को लेकर अधिक से अधिक योगदान देने का आग्रह किया।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top