
नई दिल्ली, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के खजूरी चौक पर लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम को लेकर शनिवार को दिल्ली सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राजधानी के इस प्रमुख ट्रैफिक जंक्शन पर यातायात संचालन को सुचारु बनाने के लिए समग्र योजना पर विचार हुआ। मंत्री ने सभी संबंधित विभागों को समन्वय से काम कर समयबद्ध तरीके से समाधान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने बताया कि खजूरी चौक दिल्ली का एक प्रमुख ट्रैफिक जंक्शन है, जहां वजीराबाद, सिग्नेचर ब्रिज, भजनपुरा, शास्त्री पार्क, करावल नगर जैसे घने आबादी वाले क्षेत्रों से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। यह क्षेत्र लगातार ट्रैफिक जाम की चपेट में रहता है, जिससे न केवल यात्रियों को परेशानी होती है बल्कि एंबुलेंस, दमकल और अन्य आपातकालीन सेवाओं की गति भी बाधित होती है।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण , दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, लोक निर्माण विभाग, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन सहित कई प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर एक स्थायी और व्यवहारिक समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना है।
मंत्री कपिल मिश्रा ने बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि दिल्ली के नागरिकों को ट्रैफिक से होने वाली परेशानियों से राहत दिलाना हमारी प्राथमिकता है। खजूरी चौक जैसे महत्वपूर्ण जंक्शन पर सुचारु यातायात संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों को मिलकर कार्य करना होगा।
बैठक में अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती कर यातायात को नियंत्रित करना, सड़क चौड़ीकरण और आवश्यकतानुसार अंडरपास या फ्लाईओवर के निर्माण की संभावनाएं तलाशना, ऑटो, बस और निजी वाहनों के लिए अलग-अलग लेन निर्धारित करना, वैकल्पिक मार्गों का विकास और यातायात विभाजन की रणनीति बनाना और मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्रोत्साहन देना जैसे विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने सहमति जताई कि यातायात समस्या को केवल इंजीनियरिंग समाधान से नहीं, बल्कि बेहतर समन्वय, तकनीकी उपयोग और जागरूकता अभियान के जरिये ही प्रभावी ढंग से सुलझाया जा सकता है।
बैठक के अंत में कपिल मिश्रा ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे समन्वय कर तय समय-सीमा में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि दिल्ली सरकार यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर आवश्यक कदम उठाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
