
श्रीनगर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत पर आज दोपहर नई दिल्ली में आहूत वर्चुअल उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्गमंत्री नितिन गडकरी के हिस्सा लेने की संभावना है। वो बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं। यह जानकारी सूत्रों ने दी।
बताया गया है कि बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उनके कैबिनेट सहयोगी, वरिष्ठ नौकरशाह और जम्मू-कश्मीर की विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल होंगे।
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीयमंत्री गडकरी से बात की और राजमार्ग की दयनीय स्थिति के समाधान के लिए हस्तक्षेप की मांग की। मुख्यमंत्री ने केंद्र की आलोचना भी की और कहा कि अगर वे इसका रखरखाव नहीं कर सकते तो उन्हें यह राजमार्ग जम्मू-कश्मीर सरकार को सौंप देना चाहिए।
फल उत्पादकों के साथ-साथ पीसी और पीडीपी सहित कश्मीर स्थित विपक्षी दलों ने भी सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार की तीखी आलोचना की है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को भी उधमपुर जिले के ताहड़ में निर्मित 300 मीटर लंबे हिस्से को चौड़ा और समतल करने में विफल रहने पर आलोचना का सामना करना पड़ा है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
