
नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। इस उच्चस्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण और नई दिल्ली नगर पालिक परिषद के अधिकारी भी मौजूद रहे।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इसी महीने दिल्लीवासियों को तीस से अधिक नए ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ की बड़ी सौगात मिलने वाली है। मंत्री ने कहा कि अगस्त महीने के अंत तक 75 और नए ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ बनाकर दिल्ली के नागरिकों को समर्पित कर दिए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमसीडी के खाली पड़े समुदायिक केंद्रों, बारात घर, मार्केट में खाली पड़ी दुकानों, कम्युनिटी सेंटर, पॉली क्लिनिक, रेसिडेंशियल साइट के खाली पड़े स्थानों की पहचान कर दिल्ली सरकार ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ की स्थापना करने जा रही है।
राजधानी दिल्ली के ग्रामीण इलाके के बस्ती विकास केंद्रों में भी ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ खोलने के लिए दिल्ली सरकार ने पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ के निर्माण के लिए एमसीडी के कुल 429 स्थानों की पहचान चिन्हित की गई है, जिनमें से 98 जगहों के लिए एनओसी भी मिल चुकी है। दिल्ली में कुल 950 से अधिक स्थानों को चिन्हित कर वहां ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ स्थापित करने के लिए फिजिविलिटी की जांच की जा रही है। दिल्ली वासियों को समग्र, स्सती और सुलभ मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमारी सरकार राजधानी में 1139 ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ खोलने के लिए कृतसंकल्प है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
