HEADLINES

राजीव प्रताप मामले में उच्चस्तरीय जांच जारी : एसपी

चेस्ट ऐबडोमिनल हिस्से में आन्तरिक चोट से हुई राजीव की मौत

उत्तरकाशी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल ने मृतक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पत्रकार राजीव प्रताप के पोस्टमार्टम रिपोर्ट खुलासा किया है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे डॉक्टरों ने डेड बॉडी पर मारपीट सम्बन्धी कोई निशान नहीं पाये, उसके शरीर के चेस्ट ऐबडोमिनल हिस्से में कुछ आन्तरिक चोटे हैं, जो दुर्घटना के समय आना सम्भव है। डॉक्टरों ने आन्तरिक चोटो को ही मृत्यु होना सम्भव बताया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल ने बताया कि 18 सितम्बर की रात्रि में राजीव अपने दोस्त के साथ उत्तरकाशी बस अड्डे, चौहान होटल में खाना खाने के बाद राजीव अपने दोस्त की अल्टो कार लेकर उत्तरकाशी से गंगोरी की ओर निकल गया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो अगले दिन 19 सितंबर को उसके दोस्त द्वारा उक्त सम्बन्ध में डायल 112 व राजीव के परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर राजीव की गुमशुदगी, अपहरण का मामला दर्ज कर गहन तलाश शुरु की गयी। इसके के पश्चात ही पुलिस ने सी सी टी वी फुटेज को चेक किया गया था।

फुटेज में 18 तारीख की रात्री में राजीव गाड़ी चलाते हुए घटना स्थल के पास दिखे जिसमें की वो अकेले गाड़ी चला रहे है थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है। जो भी तथ्य सामने निकलकर आते है, उन्ही के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top