RAJASTHAN

जैसलमेर दुर्घटना मामला: उच्चस्तरीय पांच सदस्यीय समिति गठित

जैसलमेर दुर्घटना मामला: उच्चस्तरीय पाँच सदस्यीय समिति गठित

जयपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जैसलमेर बस दुखांतिका के बाद विभाग द्वारा तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ विस्तृत जांच कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (प्रशासन) एवं संयुक्त शासन सचिव, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के ओ. पी. बुनकर ने बताया कि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जोधपुर की टीम द्वारा जैनम कोच क्राफ्टर, जोधपुर परिसर में निर्मित बसों की जाँच की जा रही है। अब तक 66 बसों को जब्त किया जा चुका है तथा यह परीक्षण किया जा रहा है कि कहीं बस बॉडी निर्माण के दौरान निर्धारित बॉडी कोड मानकों का उल्लंघन तो नहीं किया गया।

राज्य सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, मुख्यालय द्वारा अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) एवं संयुक्त शासन सचिव की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें विभाग के दो अधिकारी एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के दो अभियंता शामिल हैं। गठित कमेटी में ओमप्रकाश बुनकर(अपर परिवहन आयुक्त, प्रशा. एवं संयुक्त शासन सचिव), धर्मेन्द्र कुमार(प्रादेशिक परिवहन अधिकारी-द्वितीय), रवि सोनी(कार्यकारी निदेशक, यांत्रिकी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम), हनुमान सिंह(संयुक्त महाप्रबन्धक, सेन्ट्रल वर्कशॉप, जोधपुर), नवनीत बाटड़(मोटर वाहन निरीक्षक, मुख्यालय) शामिल है।

उन्होंने बताया कि यह समिति जैसलमेर बस दुर्घटना से संबंधित परिवहन विभागीय एवं तकनीकी पहलुओं की गहन जांच करेगी। समिति बुधवार रात को जोधपुर पहुँच चुकी है और गुरुवार को ही जैसलमेर का दौरा करेगी।

स्वतंत्र संस्था सीआईआरटी पुणे को भी सौंपी गई जांच

राज्य सरकार द्वारा एक स्वतंत्र संस्था सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (सीआईआरटी), पुणे को भी इस घटना की तकनीकी जांच के लिए आमंत्रित किया गया है।

राज्य सरकार ने विशेषज्ञ एजेंसी से मांगा तकनीकी मूल्यांकन

सीआईआरटी की टीम संभवतः आगामी शनिवार एवं रविवार को जैसलमेर का दौरा करेगी तथा अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगी।

प्रदेशव्यापी विशेष निरीक्षण अभियान जारी, अब तक 53 बसें जब्त –

प्रदेश में चल रहे विशेष निरीक्षण अभियान के दौरान बस बॉडी कोड उल्लंघन के मामलों में अब तक 53 बसें जब्त की जा चुकी हैं।

परिवहन संघों से सहयोग का अनुरोध

परिवहन विभाग द्वारा सभी बस परिवहन संघों से आह्वान किया गया है कि वे इस अभियान में पूर्ण सहयोग करें तथा बसों में सुरक्षा मानकों के अनुरूप आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के बाद ही उनका संचालन करें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top