HEADLINES

डाबर च्यवनप्राश पर आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट ने बाबा रामदेव की कंपनी को फटकार लगाई

Delhi High Court (File photo)

नई दिल्ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ कोई भी भ्रामक या नकारात्मक विज्ञापन का प्रसारण नहीं करने के सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका दाखिल करने पर फटकार लगाई है। जस्टिस हरिशंकर की अध्यक्षता वाली बेंच ने पतंजलि आयुर्वेद से कहा कि या तो आप याचिका वापस लीजिए या जुर्माने के लिए तैयार रहिए। मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी।

डिवीजन बेंच ने कहा कि सिंगल बेंच के आदेश में पतंजलि को पूरे विज्ञापन को हटाने के लिए नहीं कहा बल्कि उसके कुछ हिस्सों में सुधार करने को कहा था। जब कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को फटकार लगाई तो उसके वकील जयंत मेहता ने कहा कि इस संबंध में निर्देश लेना पड़ेगा। उसके बाद कोर्ट ने 23 सितंबर को सुनवाई करने का आदेश दिया।

बता दें कि 3 जुलाई को उच्च न्यायालय ने पतंजलि आयुर्वेद को निर्देश दिया था कि वो डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ कोई भी भ्रामक या नकारात्मक विज्ञापन का प्रसारण नहीं करें। जस्टिस मिनी पुष्करणा की बेंच ने ये आदेश जारी किया था। सिंगल बेंच के इसी आदेश को पतंजलि आयुर्वेद ने डिवीजन बेंच में चुनौती दी है। सिंगल बेंच में याचिका डाबर इंडिया ने दायर की थी। सिंगल बेंच के समक्ष सुनवाई के दौरान डाबर इंडिया की ओर से पेश वकील ने आरोप लगाया था कि वह बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद अपने विज्ञापनों के जरिये च्यवनप्राश को गलत तरीके से बदनाम कर रही है। पतंजलि आयुर्वेद अपने विज्ञापनों के जरिये उपभोक्ताओं को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा था कि पतंजलि ने भ्रामक और गलत दावा कर यह बताने की कोशिश की है कि वही एकमात्र असली आयुर्वेदिक च्यवनप्राश बनाता है। उन्होंने कहा कि था कोर्ट ने दिसंबर 2024 में समन जारी किया था उसके बावजूद पतंजलि ने एक हफ्ते में 6182 भ्रामक विज्ञापन प्रसारित किए थे।

डाबर की याचिका में कहा गया था कि पतंजलि आयुर्वेद डाबर के उत्पाद को साधारण बताकर उसकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। याचिका में कहा गया था कि पतंजलि के विज्ञापनों में दावा किया गया है कि उसका च्यवनप्राश 51 से अधिक जड़ी-बूटियों से बना है जबकि हकीकत में इसमें सिर्फ 47 जड़ी-बूटियां हैं। डाबर ने याचिका में आरोप लगाया था कि पतंजलि के उत्पाद में पारा पाया गया जो बच्चों के लिए हानिकारक है।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top