HEADLINES

हाई कोर्ट ने फिल्म उदयपुर फाइल्स पर केंद्र सरकार को पुनर्विचार करने का दिया निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट

नई दिल्ली, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो कन्हैया लाल मर्डर पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर फिर से विचार करे। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो 4 अगस्त को दोनों पक्षों को सुने और 6 अगस्त तक फैसला करे।

शुक्रवार काे सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि फिल्म में 6 कट लगाने को लेकर दिए पुराने आदेश को वो वापस लेगी और कानून के मुताबिक नया फैसला लेगी। केंद्र सरकार ने यह दलील उसकी ओर से गठित कमेटी के फैसले पर दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से की गई आपत्ति के मद्देनजर दी है। दरअसल, उच्च न्यायालय ने सवाल उठाया था कि सिनेमेटोग्राफिक एक्ट के तहत पुनर्विचार के अधिकार क्षेत्र का इस्तेमाल करते हुए सरकार कैसे फिल्म में 6 कट लगाने (बदलाव करने का) आदेश पास कर सकती है।

सुनवाई के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर की ओर से न्यायालय को बताया गया कि वो 8 अगस्त को फिल्म रिलीज करना चाहते हैं। इसी के मद्देनजर न्यायालय ने सरकार को निर्देश दिया कि वो 4 अगस्त को दोनों पक्षों को सुने और 6 अगस्त तक फैसला दे।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी

Most Popular

To Top