HEADLINES

हाईकोर्ट बार चुनाव : 28 पदों के लिए 200 नामांकन

इलाहाबाद हाईकाेर्ट

–अध्यक्ष पद पर 11, महासचिव के लिए आठ पर्चे दाखिल

प्रयागराज, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में नामांकन दाखिल करने का कार्य शुक्रवार को समाप्त हो गया। चार दिन में विभिन्न पदों के लिए कुल 200 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। चौथे दिन कुल 40 नामांकन पत्र दाखिल हुए।

इनमें अध्यक्ष के तीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए एक, संयुक्त सचिव प्रशासन के पांच, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पर दो, संयुक्त सचिव प्रेस व संयुक्त सचिव महिला के लिए एक-एक, कोषाध्यक्ष पद पर छह, उपाध्यक्ष के पांच पदों पर छह और गवर्निंग काउंसिल सदस्यों के 15 पदों के लिए 15 पर्चे दाखिल किए गए।

चुनाव समिति के अनुसार प्रत्याशी शनिवार को शाम पांच बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। जबकि रविवार व सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष राकेश पांडे बबुआ और पूर्व महासचिव वीर सिंह व प्रभाशंकर मिश्र ने पर्चा दाखिल किया।

मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेंद्र बहादुर सिंह ने एक बार फिर प्रत्याशियों को आगाह किया है कि कॉरिडोर में पैंफलेट्स हैंडबिल न बांटे। ऐसा करने पर कॉरिडोर में लगे टीवी सेट में प्रसारित होने वाली प्रत्याशियों की सूची से संबंधित प्रत्याशी का नाम हटा दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top